अजय नदी के तट पर मिला शिवलिंग ! जामुड़िया के बगडीहा गांव में खुशी का माहौल (Video)

वे लोग अजय नदी से शिवलिंग को गांव ले आए। फिलहाल शिवलिंग के दर्शन के लिए काफी लोग जुट रहे हैं। इस दिन एक पुजारी को बुलाकर पूजा भी कराते देखा जा रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Shivling found on the banks of Ajay river

Shivling found on the banks of Ajay river

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल के जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चिचुरिया पंचायत के बागडीहा गाँव में बीते शाम को एक अजीबोगरीब घटना घटी।

अजय नदी के तट पर एक शिवलिंग दिखाई दिया। फिलहाल शिवलिंग को नदी से निकालकर गांव में लाया गया है। उस दृश्य को देखने के लिए शिवलिंग के पास काफी लोग जमा हो गए हैं।

कुछ ही दिनों में बंगाल के लोग देवी दुर्गा की आराधना में डूब जाएँगे। लेकिन दुर्गा पूजा से पहले, बगडीहा गाँव में शिवलिंग के दर्शन के लिए उत्सुक लोग बगडीहा हाई स्कूलपाड़ा इलाके में उमड़ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक संयोग से कल यानी गुरुवार को बगडीहा हाई स्कूल पाड़ा निवासी उदय बाउरी और उनके कुछ दोस्त शाम करीब 5 बजे रोज की तरह अजय नदी में स्नान करने गए थे। अजय नदी में स्नान करते समय उन्हें अजय नदी चार में एक पत्थर दिखाई दी। पहले तो उन्होंने सोचा कि यह चट्टान का एक बड़ा टुकड़ा होगा। लेकिन उसके बाद जब सबने मिलकर पत्थर को नदी से उठाया तो देखा कि वह पत्थर नहीं, बल्कि एक शिवलिंग था। इसके बाद वे लोग अजय नदी से शिवलिंग को गांव ले आए। फिलहाल शिवलिंग के दर्शन के लिए काफी लोग जुट रहे हैं। इस दिन एक पुजारी को बुलाकर पूजा भी कराते देखा जा रहा है।