राहगीरों के बीच किया शरबत वितरित

रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी के निकट स्थानीय पत्रकारों के सहयोग से चित्तरंजन-देंदुआ मुख्य मार्ग पर राहगीरों के बीच शरबत वितरित किया गया। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Sharbat distributed among passersby

Sharbat distributed among passersby

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के समाजसेवी संगठन जागरण फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी के निकट स्थानीय पत्रकारों के सहयोग से चित्तरंजन-देंदुआ मुख्य मार्ग पर राहगीरों के बीच शर्बत वितरण किया गया। 

वही इस दौरान जागरण फाउंडेशन के कार्यकर्ता और पत्रकरों ने संयुक्त रूप से आने- जाने वाले राहगीर, मिनी बस, रिक्शा चालक समेत अन्य लोगों को रोक रोक कर शर्बत पिलाया, जिससे यात्रियों को प्रचण्ड गर्मी से राहत मिल सके, इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य व अन्य लोगों ने जागरण फाउंडेशन की पहल एवं पत्रकारों की समर्पण सेवाभाव की प्रसंसा की।

जागरण फाउंडेशन की आयोजक कमिटी ने कहा कि संस्था नियमित रूप में मानव सेवा और जनसरोकार कार्य में अग्रणी भूमिका निभाई है, आज राहगीरों के लिए शरबत वितरित जनसेवा कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया, जहाँ हजारों लोगों ने इस सेवा शिविर का आनंद उठाया। आगामी दिनों में भी प्रचंड गर्मी को देखते हुए समान रूप से विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल और शर्बत वितरण का आयोजन किया जाएगा। मौके पर उत्पल पातर, गुलज़ार खान, मनोजित बनर्जी, कौशिक मुखर्जी, काजल मित्रा, राहुल तिवारी समेत अन्य उपस्थित रहे।