New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/09/01/disa-0109-2025-09-01-22-35-45.jpg)
Lachhipur Red Light Area
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फाड़ी के लच्छीपुर दिशा यौन पल्ली इलाके मे देर रात एक यौनकर्मी महिला के साथ दिशा यौन पल्ली मे स्थित एक दुकानदार मिथुन नामक युवक व उसकी पत्नी निशा नामक एक महिला द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है,
जिस मामले मे यौनकर्मी महिला ने मिथुन और उसकी पत्नी पर यह आरोप लगाया है की उन्होंने उनसे साढ़े तीन घंटा काम करवाया और ढाई घंटे का पैसा दिया, इसके अलावा मिथुन और उसकी पत्नी निशा ने बक्शीस के पैसे भी ले लिये, विरोध करने और पैसे की मांग करने पर मिथुन और उसकी पत्नी ने यौनकर्मी महिला के साथ मारपीट भी की, जिसके बाद यौनकर्मी महिला जब दिशा स्थित दुरबार महिला समिति गई तो वहाँ भी उसको कोई मदद नही मिली।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)