/anm-hindi/media/media_files/2025/08/30/jamuria-2025-08-30-18-06-40.jpg)
jamuria in Bhagwat Katha
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के अग्रसेन भवन में सोंथलीया परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में श्री जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री आत्म प्रकाश जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित हैं। प्रतिदिन भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन मनमोहक झांकियों के माध्यम से किया जा रहा है। कथा वाचक शास्त्री श्री श्री कांत झा के मुखारविंद से श्री कृष्ण की लीलाओं का विस्तृत वर्णन किया जा रहा है।/anm-hindi/media/post_attachments/be88f2ea-a09.jpg)
कथा के दौरान श्री कृष्ण की जन्म लीला का विशेष वर्णन हुआ, जिसमें श्री अंगद जी महाराज का आगमन हुआ। वहीं, बाल लीला के दौरान श्री जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री आत्म प्रकाश जी महाराज पधारे। दोनों ही मनीषियों का जामुड़िया के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन और श्रीमद् भागवत का पाठ संगीतमय भजनों के साथ किया जा रहा है, जिससे एक अलौकिक वातावरण का निर्माण हो रहा है। इस माहौल में लोग स्वतः ही आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कर रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमाशंकर संथालिया, अशोक संथालिया, पवन संथाली, राजू संथालिया, प्रदीप संथालिया सहित पूरा संथलीया परिवार अपनी भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए गोविंद संथालिया ने बताया कि उनके परिवार द्वारा यहां सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। उन्होंने श्री आत्म प्रकाश जी महाराज को धन्यवाद दिया, जो यहां आकर अपना आशीर्वाद दे रहे हैं और समूचे जामुड़िया को धन्य कर रहे हैं। गोविंद संथालिया ने कहा कि यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें सम्मिलित होना सभी के लिए सौभाग्य की बात है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)