लच्छीपुर रेड लाईट से हथियार के साथ सात गिरफ्तार (Video)
जिनको छुड़ाने के लिये शुक्रवार को पुरे दिन नेताओं से लेकर कई वेवसाईयों की आवाजाहि लगी रही। सभी अपने -अपने तरीके से थाने मे बंद युवकों को छुड़वाने की प्रयास में थे।
Seven arrested with weapons from Lachhipur red light area
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल के नियामतपुर लच्छीपुर रेड लाईट इलाके से मजे लेकर गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे निकले झारखंड जमशेदपुर टाटा व धनबाद के रहने वाले सात युवकों को नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने धर दबोचा है।
सूत्रों की माने तो सातों युवक बड़े घराने से तालुक रखते हैं, जिनको छुड़ाने के लिये शुक्रवार को पुरे दिन नेताओं से लेकर कई वेवसाईयों की आवाजाहि लगी रही। सभी अपने -अपने तरीके से थाने मे बंद युवकों को छुड़वाने की प्रयास में थे। ऐसे मे कई दलाल भी पुलिस अधिकारीयों को मनाने की कोशिश करते रहे, पर सबकी पैरवी धरी की धरी रह गई और पुलिस ने शुक्रवार को किसी भी युवक को नही छोड़ा। और सातों युवकों को पकड़कर नियामतपुर पुलिस फाड़ी ले गई। युवकों की पहचान राहुल साहू, विक्की सिंह, हेमंत सिंह, विक्की बंसल, आकाश जिंदल, अर्पित केसरी, राहुल सिंह के रूप मे हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को आसनसोल अदालत भेज दिया है।