प्रधान शिक्षक पर गंभीर आरोप, विद्यालय परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन (Video)

स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और विद्यालय परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे। खबर पाकर जामुड़िया थाने की केंदा फांड़ी की पुलिस डाहुका फ्री प्राइमरी स्कूल पहुंची।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Dahuka Free Primary School

Dahuka Free Primary School

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया शिक्षण चक्र दो के डाहुका फ्री प्राइमरी स्कूल में स्कूल के प्रधान शिक्षक पर एक छात्र और उनकी दादी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली कक्षा की छात्रा नूपुर बाउरी पिछले एक हफ्ते से बीमार होने की वजह से स्कूल नहीं आ पा रही थी। आज तबीयत ठीक होने पर अपनी दादी के साथ वह स्कूल आई। बताया जा रहा है कि छात्रा की अनुपस्थिति को लेकर स्कूल के प्रधान शिक्षक ने छात्रा की दादी और उस छोटी छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया। जिसकी वजह से वह बच्ची और उसकी दादी रोते हुए घर वापस आ गए। जब स्थानीय लोगों ने उनसे पूछा तो छात्रा की दादी ने स्थानीय लोगों को सारी बात बताई। इसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और विद्यालय परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे। खबर पाकर जामुड़िया थाने की केंदा फांड़ी की पुलिस डाहुका फ्री प्राइमरी स्कूल पहुंची।

इस बारे में जब हमने छात्रा की दादी से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी पोती बीमार थी, जिस वजह से पिछले एक हफ्ते से वह स्कूल नहीं जा पा रही थी। आज वह अपने पोती को लेकर स्कूल गई क्योंकि आज उनकी पोती की तबीयत ठीक थी। लेकिन स्कूल के प्रधान शिक्षक ने उनके साथ बदतमीजी की और उन्हें अपशब्द कहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह का बर्ताव आज स्कूल के प्रधान शिक्षक ने उनके साथ किया इससे उन्हें काफी दुख पहुंचा है और वह यह सोच भी नहीं सकती कि किसी स्कूल के प्रधान शिक्षक इस तरह का भी बर्ताव कर सकते हैं।

वही जब हमने इस बारे में नूपुर बाउरी से बात की तो उसने कहा कि प्रधान शिक्षक कभी स्कूल में जूते न पहनकर आने को लेकर तो कभी उसके यूनिफॉर्म को लेकर टोकते रहते हैं। नूपुर ने कहा कि यहां तक की उस स्कूल परिसर के साफ सफाई और झाड़ू भी लगवाया जाता है।

इस बारे मे जामुड़िया पंचायत समिति शिक्षा कर्माध्यक्ष जगन्नाथ गोप ने कहा कि उनको भी इस बात की जानकारी मिली है और वह इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि असल घटना क्या है। वह कल स्कूल जाएंगे और स्कूल के शिक्षकों के साथ अभिभावकों को लेकर बैठेंगे और इस मामले का हल निकालने की कोशिश करेंगे।