New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/26/rpf-asn-2607-2025-07-26-13-45-50.jpg)
Serious allegations against RPF in Asansol
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शनिवार की सुबह आसनसोल स्टेशन पर एक हॉकर का पैर कटने को लेकर स्टेशन परिसर में तनाव फैल गया, खबर पाकर INTTUC नेता राजू वालिया मौके पर पहुंचे। घायल राहुल सिंह नामक हॉकर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राजू वालिया का आरोप है कि बेरोजगार युवक ट्रेनों में फेरी लगाकर जीविकोपार्जन करते हैं, लेकिन रेलवे आरपीएफ के जवान उन्हें हर दिन प्रताड़ित करते हैं, उनका सामान छीन लेते हैं और उन पर जुर्माना लगाते हैं। आज सुबह राहुल सिंह नामक हॉकर को ट्रेन में फेरी लगाते समय दौड़ा-दौड़ा कर ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया और उसका पैर काट गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरपीएफ का अत्याचार चरम सीमा पर पहुंच गया है, इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।
/anm-hindi/media/post_attachments/7b998f39-f12.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/b60a6b76-cbe.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)