कोलियरी में मजदूरों को फंसा कर रखा जमीन के अंदर !

कोयला खदान का ढुलाई का सामान टूट जाने के कारण खदान मजदूरों को खदान के नीचे से ऊपर नहीं उठाया जा सका, इसकी खबर सुनते ही खनिकों में हड़कंप मच गया। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Serious allegations leveled against colliery manager in Siduli colliery

Serious allegations leveled against colliery manager in Siduli colliery

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : सोमवार देर रात को काम समाप्त होने के बाद भी खनिकों को लंबे समय तक अंडाल के सिदुली कोलियरी में रोके रखाने का आरोप लगा कोलियरी मैनेजर पर। कोलियरी सूत्रों के अनुसार, कोलियरी की ढुलाई में खराबी के कारण खनिकों को लंबे समय तक भूमिगत रहना पड़ता है। असुरक्षित परिस्थितियों और अस्वस्थ वातावरण के बीच लंबे समय तक भूमिगत रहने के कारण खनिक विरोध में शामिल हुए। कोलियरी में काम करने वाले खनिकों का कहना है कि खदान के नीचे सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है, साथ ही खदान के नीचे कई जगहों पर भीषण गर्मी और ऑक्सीजन की कमी है। ऐसे में अगर खदान टूटने की वजह से खनिक लंबे समय तक खदान के नीचे फंसे रहे तो कभी भी बड़ा खतरा हो सकता है।कोयला खदान का ढुलाई का सामान टूट जाने के कारण खदान मजदूरों को खदान के नीचे से ऊपर नहीं उठाया जा सका, इसकी खबर सुनते ही खनिकों में हड़कंप मच गया। 

खनिक प्रणव रॉय और राजाराम पासवान राजाराम पासवान ने बताया कि सोमवार को निर्धारित समय रात 10:30 बजे खनन कार्य शुरू हुआ। कोयला खदान का ढुलाई का सामान टूट जाने के कारण खदान के कुछ अधिकारियों ने खनिकों को खदान के नीचे से ऊपर जाने को कहा, लेकिन जब मजदूर ऊपर जाने के लिए डुली के पास पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि मैनेजर का आदेश है कि जब तक काम पूरा नहीं हो जाता, किसी को भी ऊपर नहीं उठाया जा सकता। इस स्थिति में खनिकों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना था कि खदान अधिकारियों ने जमीन के अंदर उचित सुरक्षा और ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया नहीं कराई, फिर भी उन्हें जमीन के अंदर ही रहने को मजबूर होना पड़ा।

मजदूरों की मांग है कि अगर खदान के अंदर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो जाए तो ही मजदूर खदान के अंदर सुरक्षित तरीके से काम कर सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक ऐसी स्थिति में खदान के मजदूरों को रात करीब एक बजे खदान से बाहर निकाला गया। हालांकि संबंधित कोलियरी के मैनेजर, जिनके खिलाफ शिकायत की गई थी, कैमरे के सामने अपना मुंह खोलने से कतरा रहे थे।