New Update
/anm-hindi/media/media_files/YrNxFabVYRjbLloPFG52.jpg)
A dead body was found hanging in the colliery
टोनी आलम, एएनएम न्यूज : अंडाल (Andal) के बाकला एरिया के श्याम सुंदरपुर कोलियरी (Shyamsunderpur Colliery) मैं कल रात करीब 10:30 बजे के आसपास खदान के नीचे एक व्यक्ति की लटकती हुई लाश(Dead Body) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। खदान के नीचे इस तरह से एक श्रमिक की मौत से खदान में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बारे में मृतक के बेटे राखो होरी अधिकारी ने बताया कि 12:05 पर उनके भांजे ने उनको फोन किया कि उनके पिता हादसे का शिकार हो गए हैं और उनकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि परिवार में कोई अशांति नहीं थी वह खुशमिजाज आदमी थे और सभी से हंसकर मिलते थे। उन्होंने कहा कि खदान के नीचे उनके पिता की लाश लटकती हुई अवस्था में पाई गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)