New Update
/anm-hindi/media/media_files/57Wb16JgBrmrqsbob4PR.jpg)
Self reliant women will be honored
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल में बुधवार को एससीएसटी ओबीसी माइनॉरिटी फोरम की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
संस्था के चेयरपर्सन सह मैनजिंग डायरेक्टर पिंकी पॉल मंडल ने कहा कि आठ मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर बराकर सीधेश्वरी मंदिर प्रांगण में शिल्पांचल की आत्मनिर्भर महिलाओं को सम्मनित किया जाएगा। उन्होंने और कहा सुनिए। इस प्रेस कांफ्रेंस में पिंकी के साथ संस्था के प्रेसिडेंट राहुल बाउरी, माला माजी, मनीष बर्णवाल, रिमा गोराई भी उपस्थित थे।