Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/I7COP770Druc4mJWMhrq.jpg)
Crowd of devotees in Baba Chandrachur Mandir of Asansol
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल के प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा चन्द्रचूर मंदिर (Baba Chandrachur Mandir Asansol) में शुक्रवार भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। आसनसोल के साथ साथ पश्चिम बंगाल के पड़ोसी राज्य झारखंड से पहुंचे लाखों भक्तो ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। कई भक्त उपवास रखकर मंदिर परिसर के बहार तालाब में नहाने के बाद मंदिर प्रांगण तक दंडवत करते हुए मंदिर के भीतर तक प्रवेश करते है। भक्तों का आस्था है कि ऐसा करने से उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है। देखिए चन्द्रचूर मंदिर का एक भक्ति से भरा भव्य दृश्य-
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)