राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: मैथन परियोजना के कर्मचारी संघ मैदान में दूसरा अखिल घाटी तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुप्रतीक मुखर्जी, प्रधान मानव संसाधन मैथन पावर लिमिटेड ने केंद्रीय स्पोर्ट्स काउंसिल का ध्वज फहराकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कार्यस्थल पर इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों में अनुशासन की भावना पनपती है तथा इसके द्वारा हम अपने को तंदुरुस्त भी रख सकते हैं। हार- जीत को ध्यान में न रखते हुए खेलना जरूरी है परिणाम जो भी हो। सेंट्रल स्पोर्ट्स काउंसिल के उपाध्यक्ष वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों और पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि हम लोग वार्षिक कैलेंडर के अनुसार विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न परियोजनाओं में समय-समय पर करते रहते हैं इसी क्रम में आज दूसरा अखिल घाटी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मैथन में किया जा रहा है। आप सभी खेल भावना से अपना खेल खेले इस प्रतियोगिता में मैथन, पंचेत, बीटीपीएस, सी टीपीएस, डीएसटीपीएस तथा डीटीपीएस की टीमें प्रतिभागिता कर रही है। मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी टीमों के कप्तान खिलाड़ियों, रेफरी से परिचय प्राप्त करते हुए उन सभी का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर महाप्रबंधक शैलेश गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, डॉक्टर यू कुमार, उप महाप्रबंधक (प्रशासन) अनूप पुरकायस्था, डॉक्टर संघमित्रा नंदी, वरिष्ठ प्रबंधक बी.सी.कुजूर, दीप नारायण पटेल, लोमश कुमार, संजय चौधरी, प्रबंधक पार्थ सारथी मुखर्जी, उज्जवल बनर्जी ,तापस राय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर खेल का आनंद उठाया।