कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 4 का हुआ सफल समापन

फाइनल मुकाबले में पलाशबोनी और आमलोका की टीमें आमने–सामने रहीं। रोमांचक भिड़ंत में पलाशबोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आमलोका को 27–24 के अंतर से पराजित कर सीजन 4 का खिताब अपने नाम किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Kabaddi

Season 4 Kabaddi Competition Concludes Successfully

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कुनुस्तोड़िया कोलियरी में हर वर्ष की तरह इस बार भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीजन 4 की इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया और नॉकआउट मैचों में खिताब के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

फाइनल मुकाबले में पलाशबोनी और आमलोका की टीमें आमने–सामने रहीं। रोमांचक भिड़ंत में पलाशबोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आमलोका को 27–24 के अंतर से पराजित कर सीजन 4 का खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता को देखने के लिए इलाके भर से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के एजीएम अमित कुमार सिंहा, तपसी पंचायत प्रधान बिनापानी बाउरी, श्रमिक नेता सोहराब अली खान, तृणमूल अंचल अध्यक्ष जगन्नाथ सेठ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में खालिद अंसारी, अनीश सिंह, संदीप सिंह, राहुल सिंह, ईद मोहम्मद, राकेश गिरी, सुनील नोनिया सहित इलाके के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।