Asansol News : राजपरिवार ने साड़ी वितरण कर बांटी खुशियां

सीयरसोल राजपरिवार के सदस्य अनुराधा मालिया सराफ, बिट्ठल नाथ मालिया और सोनिया मालिया ने रानीगंज और आस पास के करीब 500 महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
siarsol rajbari

Searsole royal family

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बर्धमान ज़िले के प्राचीन शहर रानीगंज में इनरव्हील क्लब ऑफ़ कलकत्ता मेट्रोपोलिटन (Innerwheel Club of Calcutta Metropolitan) के सहयोग से सीयरसोल राजपरिवार (Searsole royal family) ने रानीगंज और आस पास के करीब 500 महिलाओं के बीच साड़ी व मिठाई का वितरण किया। लगातार बारिश के बीच दुर्गा पूजा से पहले नयी साड़ी लेने के लिए सीयरसोल राजपरिवार में महिलाओ की भीड़ देखने को मिली। सीयरसोल राजपरिवार के सदस्य अनुराधा मालिया सराफ, बिट्ठल नाथ मालिया और सोनिया मालिया ने रानीगंज (Raniganj) और आस पास के करीब 500 महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया। बंगाल में दुर्गापूजा (Durga Puja) का अलग ही महत्व है, बंगाली हिंदुओं के लिए दुर्गा पूजा से बड़ा कोई उत्सव नहीं है। दुर्गा पूजा (Durga Puja 2023) से पहले साड़ी पाकर महिलाओ के चेहरों से ख़ुशी साफ़ aझलक रही थी और वे दिल से सीयरसोल राजपरिवार और इनरव्हील क्लब ऑफ़ कलकत्ता मेट्रोपोलिटन के सदस्यों को आशीर्वाद देते दिखे।