सियारसोल राज परिवार ने किया विनोद राठौर और कई सिंगरों पर केस

विनोद राठौर सहित मशहूर गायक गुरुजीत सिंह, सुचन्द्रा मंडल, चांदनी मुख़र्जी, सनी मुख़र्जी और कार्यक्रम के प्रायोजक प्रदीप कुमार नंदी, सुजय बनर्जी और दिलीप गुप्ता पर भी केस किया है।    

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Searsole royal family files case against Vinod Rathore and several singers

Searsole royal family files case against Vinod Rathore and several singers

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: श्री श्री दामोदर चंद्र जिउ देवोत्तर ट्रस्ट की मुख्य सेवाईत अनुराधा मालिया सराफ ने आज एक संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि सियारसोल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन द्वारा 15 और 16 नवंबर को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके खिलाफ उन्होंने कानून का दरवाजा खट खटाया है और आसनसोल कोर्ट में मामला दर्ज किया है। उनका कहना कई कि इस कार्यक्रम के लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गयी जिसके वजह से उन्हें विनोद राठौर सहित मशहूर गायक गुरुजीत सिंह, सुचन्द्रा मंडल, चांदनी मुख़र्जी, सनी मुख़र्जी और कार्यक्रम के प्रायोजक प्रदीप कुमार नंदी, सुजय बनर्जी और दिलीप गुप्ता पर भी केस किया है।         

उन्होंने बताया कि जहाँ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वह देवोत्तर संपत्ति है जिस पर टिकट लेकर कोई कार्यक्रम करना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि भले ही उनके भाई क्लब के प्रेजिडेंट है लेकिन उनके भाई ने कभी भी इन सब मामलों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। सियारसोल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन की स्थापना उनके पिता ने 1968 में की थी जिसका उद्देश्य यहां के लोगों को स्वस्थ सांस्कृतिक मनोरंजन पहुंचाना था लेकिन हिंदी फिल्मी गीतों को पेश करके कौन सी संस्कृति को परोसा जा रहा है ? 

उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम को करने से पहले संगठन की तरफ से उनकी कोई अनुमति नहीं ली गई है जबकि वह देवोत्तर ट्रस्ट की मुख्य सेवाईत हैं। उन्होंने साफ कहा कि यहां पर भारी अनियमितताएं हो रही हैं। वह इस बारे में राज परिवार के सदस्य अनुराधा मालिया के भाई और सियारसोल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन से पहले मुख्य सेवाईत से अनुमति न लिए जाने पर असंतोष जाहिर किया उन्होंने कहा कि वह देवोत्तर संपत्ति है और वहां पर कोई कार्यक्रम करवाने से पहले अनुमति लेना आवश्यक होता है लेकिन क्लब के कुछ सदस्य ऐसे हैं जो मनमानी कर रहे हैं और वह किसी भी नियम को मानने से इनकार करते हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ समय से व्यस्त थे इसलिए इन सब विषयों को देख नहीं पाए लेकिन वह इस तरह से नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेंगे और वह खुद भी इस बात से असंतुष्ट हैं कि कार्यक्रम को करने से पहले अनुमति क्यों नहीं दी गई।