New Update
/anm-hindi/media/media_files/D7ODKKRhelqzFrWEYhbQ.jpg)
Scooty stolen from in front of house
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र में एक बार फिर चोरों का गिरोहो सक्रिय होते दिख रहा है। बीते शुक्रवार रूपनारायणपुर रेलवे स्टेशन रोड के समीप संदीप चौहान नामक व्यक्ति अपने मित्र रामजी से उनके घर दोपहर मिलने गये जहाँ घर के बाहर अपनी स्कूटी (डब्ल्यूबी 44ए 6446) खड़ी कर घर में अंदर प्रवेश करते है। इस बीच उनकी स्कूटी चोरी हो गई। मामले कि सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुँच जाँच में जुट गई और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुट गई। हालांकि पूरे घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में एक युवक स्कूटी लेकर भागत दिख रहा है। घटना के बाद रूपनारायणपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी और चोर की तलाश में जुट गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)