/anm-hindi/media/media_files/bBRwQ7UzlasEPztPUxGS.jpg)
Law related information in Rupnarayanpur Fadi
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर (Salanpur) प्रखंड के अछरा जगणेश्वर संस्थान एंव अछरा रॉय बलराम गर्ल्स हाई स्कूल के छात्राएं एंव कन्याश्री क्लब की सदस्य शुक्रवार कानून संबंधित जानकारी (law related information) एंव आपराधिक घटनाओं से बचाव की जानकारी के लिए सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी (Rupnarayanpur Fadi) परिषर पहुँची। इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मोइनुल हक ने स्कूल की कन्याश्री क्लब की छात्राओं को पुलिस व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। अधिकारियों ने विभिन्न जागरूकता मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। किसी भी अपराध की सजा क्या है, पुलिस द्वारा पकड़े गए कैदी कहां रहते हैं, पुलिस अधिकारी कहां रहते हैं। सभी की जानकारी दी। इस मौके पर छात्रों के साथ स्कूल (School) के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।