सावन मेले का आयोजन: आसनसोल, कोलकाता व वाराणसी समेत कई राज्यों से आए दुकानदारों ने लगाया स्टॉल

जहां आसपास के कुल्टी, बराकर, आसनसोल, रानीगंज, कोलकाता, धनबाद, वाराणसी से आए दुकानदारों ने अपना-अपना स्टॉल लगाया जहां दो दिन व्यापी मेले में कुल 21 स्टॉल लगाए गए।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
16

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिती द्वारा आज रानीगंज के सीतारामजी भवन में आनेवाले सावन महीने को देखते हुए सावन मेले का आयोजन किया गया। जहां आसपास के कुल्टी, बराकर, आसनसोल, रानीगंज, कोलकाता, धनबाद, वाराणसी से आए दुकानदारों ने अपना-अपना स्टॉल लगाया जहां दो दिन व्यापी मेले में कुल 21 स्टॉल लगाए गए। महिला समिती द्वारा आसनसोल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को उत्तरीय और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समाजसेवी जुगल किशोर गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद खैतान, युवा उद्योगपति रविन्द्र प्रसाद चौधरी   (बंटी बाबू) को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने संगठन की तरफ से आयोजित के सावन मिले की तारीफ की और कहा की महिलाओं को आगे आना बहुत जरूरी है और आज की तारीख में महिलाएं आगे आ भी रहे हैं और अपने प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक महिलाएं किसी से काम नहीं है और इस तरह के आयोजन इस बात की पुष्टि करते हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की रानीगंज शाखा को बधाई थी। 

रानीगंज शाखा की अध्यक्ष अंजू सतनालिका ने हमे बताया कि उनकी यह शाखा 13वे साल में प्रवेश कर चुकी हैं और संस्था का यही उद्देश्य रहेगा की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे। उन्होंने कहा कि कोलकाता की एक संस्था कर्म कुटीर के साथ है वह यहां पर रानीगंज में स्कूल खोलेंगे जहां पर महिलाओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनका कहना था कि यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करने जो महिलाएं आएंगे उनके आने जाने का खर्च भी कर्म कुटीर ही देगा। उन्होंने दावा किया कि जो महिलाएं यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे वह अपने हुनर में इतनी पारंगत होगी कि विश्व के किसी भी कोने में वह चली जाए उनके कार्य को सराहा जाएगा। वही कोषाध्यक्ष सोनल चौधरी ने बताया की उनका लक्ष्य समाज की हर महिला को स्वनिर्भर बनाना है ताकि समाज के इस दौर पे उन्हें भी एक मुकाम हासिल हों सके। उन्होंने बताया कि इस सावन मेले में सिर्फ रानीगंज भी नहीं बल्कि कोलकाता बनारस धनबाद बराकर नियामतपुर आदि क्षेत्रों से भी महिलाएं आई हैं और स्टॉल लगाया है। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष मधु डुमरेवाल, रघुनाथपुर शाखा अध्यक्ष उर्मिला सराओगी, राष्ट्रीय संस्कार संस्कृति प्रमुख मधुलिका सिंघानिया, रश्मि सतनालिका मौजूद रही।