/anm-hindi/media/media_files/2025/02/21/yBvt9ij1DiJBpuv63vup.jpg)
Sand traders protested against Jitendra Tiwari
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अजय नदी से अवैज्ञानिक तरीके से बालू निकाले जाने के आरोपों के बाद इलाके का दौरा करने पहुंचे भाजपा नेता व आसनसोल के पूर्व मेयर तथा पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे जितेंद्र तिवारी कई भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ जामुड़िया दरबार डांगा घाट का निरीक्षण करने गए थे, तभी कई युवकों ने उन्हें घेर लिया और धक्का-मुक्की की। इस घटना को लेकर जितेंद्र तिवारी गो बैक के नारे लगाने लगे, जिससे आसपास तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जामुड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने दोनों पक्षों को नियंत्रित किया। इस पर जितेंद्र तिवारी मौके से निकलकर नन्दी इलाका स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंच गए।
इस घटना को लेकर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि विपक्ष के बहकावे में आकर कुछ लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। हालांकि वे उनसे बात करके और उनकी समस्याओं और कठिनाइयों के बारे में जानकर वापस लौट आए। उन्होंने दावा किया कि अवैज्ञानिक पद्धति से रेत खनन के कारण पानी की समस्या और भी गंभीर हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस मुद्दे को स्पष्ट करने के लिए क्षेत्र का दौरा किया ताकि क्षेत्र में काम सही तरीके से हो और पानी की समस्या से कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि वे इस सब के लिए किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)