/anm-hindi/media/media_files/2025/01/20/lcQ9xW4V67cX8HtJHg7e.jpg)
Sand smuggling in Asansol
स्टाफ़ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कोयला तस्करी और रेत तस्करी पर लगाम लगाने के बाद से, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने कमर कस लिया है और रेत तस्करी को लगभग बंद करवा दिया है। लेकिन वह कहते हैं ना चोर का 84 बुद्धि होता है, पुलिस डाल-डाल तो चोर पात-पात। पुलिस के रडार से बचने के लिए चोरों ने एक नया तरीका ईजाद किया है।
ऐसा ही एक नजारा नियामतपुर इसको बायपास रोड पर देखने को मिला। एएनएम न्यूज़ के प्रतिनिधि ने देखा उनके सामने से जो ट्रक जा रहा था, उससे सड़क पर पानी का रिसाव हो रहा था और यह पानी ट्रक में लदे बोरियों से निकल रहा था। करीब से देखने से पता चला की बोरियों में रेत लोड किया गया है। लोगों का सवाल है जब उन्हें यह दिख रहा है तो पुलिस को यह क्यों नहीं दिख रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या पुलिस हरकत में आती है और इन शातिर तस्करों पर लगाम लगती है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)