/anm-hindi/media/media_files/WhIEHJTR5UoVvNtDSj8h.jpg)
Police recovered the kidnapped in Jamtada
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल सालानपुर (Salanpur) के बनबीडी गांव से शुक्रवार सुबह 26 वर्षीय किशन गोराई का अपहरण की खबर मिलते ही सालानपुर पुलिस (Salanpur Police) ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया और जामताड़ा (Jamtada) थाना के श्यामपुर गांव के जंगलों से बरामद कर लिया हैं। पुलिस को देख अपहरणकर्ता कृष्णा गोराई को छोड़ कर भाग गये। जामताड़ा (Jharkhand) से सालानपुर पुलिस शाम करीब 8 बजे कृष्णा गोराई को लेकर सालानपुर थाना पहुँची। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कृष्णा गोराई की अपहरण कर ली गयी थी, छेड़ने के बदले में रुपयों की मांग की गयी, पैसे ना मिलने पर कृष्णा को जान से मरने की धमकी दी गयी। मामले की सूचना मिलते ही सलानपुर पुलिस हरकत में आ गयी और अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई। सूचना पाकर सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम जामताड़ा पुलिस के सहायता से जामताड़ा थाना के श्यामपुर जंगलों में छापेमारी कर अपहृत युवक को बरामद कर लिया गया। अपहरणकर्ता पुलिस को चकमा देकर जंगल में भाग गए।