/anm-hindi/media/media_files/2025/09/04/safe-drive-save-life-2025-09-04-19-10-19.jpg)
Safe Drive Save Life
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज सुबह आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग की ओर से "सेफ ड्राइव, सेव लाइफ" अभियान के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट वितरित किए गए। ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत कई दोपहिया चालकों को हेलमेट दिया गया, और लोगों को बताया गया कि हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय सिर की चोट से बचा जा सकता है।/anm-hindi/media/post_attachments/ecda37b0-6c6.png)
इसके अलावा, ट्रैफिक विभाग के कुछ अधिकारी मोटरसाइकिल से पूरे आसनसोल के विभिन्न इलाकों में जाकर इस अभियान का प्रचार करेंगे।/anm-hindi/media/post_attachments/4f475e7b-25a.png)
ट्रैफिक विभाग ने यह भी जानकारी दी कि आसनसोल के कई इलाकों में बिना कागज़ और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ट्रैक्टर चलाए जा रहे हैं, जिससे बार-बार दुर्घटनाएँ हो रही हैं। ऐसे मामलों की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत कार्रवाई कर चालकों को गिरफ्तार कर रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)