/anm-hindi/media/media_files/pkcA2ACP60rEU4ZR4Jet.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रविवार पश्चिम बर्दवान यूथ कांग्रेस (West Burdwan Youth Congress) की तरफ से कुल्टी (kulti) के एल सी मोड़ राजीव गांधी स्टैचू से लेकर रांची ग्राम राजीव गांधी स्टैचू से होते हुए डीसरगढ़ (Dishergarh) राजीव गांधी की स्टेचू तक सद्भावना रैली निकाली गई। इस रैली से मोहब्बत का संदेश दिया गया, इस रैली में अच्छी संख्या में कांग्रेस समर्थकों ने भाग लिया। राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की तस्वीर को लेकर देश भक्ति संगीत के साथ कुल्टी के अलग-अलग जगहों की परिक्रमा की गई। इस सद्भावना रैली (Rally) में मुख्य रूप से पश्चिम बर्दवान यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि यादव, कांग्रेस पार्टी के स्टेट सचिव प्रसनजीत पुईतांडी,पश्चिम बर्दवान जिला के महासचिव आरिफ अंसारी, महासचिव संदीप कुमार, बबन लायक, सचिव अतीश कुमार गोप कुल्टी यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष तनवीर खान, प्लास भुइया, सेवादल से मनीष बरनवाल, सलाउद्दीन, कांग्रेस नेता काजल दत्त, गोरा चटर्जी, अजय घोष के साथ कांग्रेस समर्थक मौजूद थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)