/anm-hindi/media/media_files/2025/07/22/rupnarayanpur-railway-gate-2025-07-22-18-14-33.jpg)
Rupnarayanpur railway gate
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : रूपनारायणपुर रेलवे फाटक फिर टोटो की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे यातायात बाधित हो गई बाद में रेल कर्मचारियों ने फाटक को मैन्युअल रूप से संचालित कर स्थिति को किया नियंत्रित। बीते कुछ महिनों पहले भी टोटो की टक्कर से उक्त गेट क्षतिग्रस्त हो गया था।
जानकारी के अनुसार हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल लाइन पर स्थित रूपनारायणपुर स्टेशन से सटे रेल फाटक पर मंगलवार दोपहर 12 बजे ट्रेन आने की सूचना के बाद फाटक बन्द किया जा रहा था, तभी एक टोटो की लापरवाही से ऑटोमेटिक सिस्टम गेट का बूम क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद टोटो चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद उक्त मार्ग पर आवागमन ठप हो गई जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वही स्थानीय निवासियों की लंबे समय से शिकायत रही है कि रेलवे क्रॉसिंग ट्रेन आने से काफी पहले ही बंद कर दी जाती है और ट्रेन के निकल जाने के बाद भी काफी देर तक फाटक नहीं खोला जाता। इससे लगभग हर दिन भीषण जाम लगता है, जिससे इलाके में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।
वही परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कई लोग फाटक के बंद होने के दौरान जल्दी से रेलवे लाइन पार करने का जोखिम उठाते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएँ होती हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)