टोटो के धक्के से गिरा रूपनारायणपुर रेल फाटक का बैरिकेड!

उस वक्त रेल फाटक ट्रेन के लिए बंद था। बताया जा रहा है कि बैरिकेड टूटकर सड़क पर गिर गया। वही घटना के समय ट्रेन आने वाली थी, इसलिए तत्काल ही रेलवे कर्मचारियों ने जाकर रेलवे गेट के आपातकालीन मैन्युअल गेट लगाया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
rail gate Broken 3011

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर पंचायत की सबसे व्यस्त सड़क रूपनारायणपुर-झारखंड रोड पर स्थित रेलवे गेट टोटो के धक्के से टूट गया । शनिवार शाम रूपनारायणपुर से झारखंड रोड की ओर जाने वाले रास्ते में टोटो ने रेल फाटक के बैरिकेड को टक्कर मार दी थी। उस वक्त रेल फाटक ट्रेन के लिए बंद था। बताया जा रहा है कि बैरिकेड टूटकर सड़क पर गिर गया। वही घटना के समय ट्रेन आने वाली थी, इसलिए तत्काल ही रेलवे कर्मचारियों ने जाकर रेलवे गेट के आपातकालीन मैन्युअल गेट लगाया। जिसके परिणामस्वरूप सबसे व्यस्त सड़क पूरी तरह से बंद हो गया।