रूपनारायणपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, तीन पाइप चोर रंगेहाथ गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मौके पर पाइप चोरी करने पहुँचे थे। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार आसनसोल जिला न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें मामले की जांच के लिये 4 दिनों के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Pipe thieves arrest

Pipe thieves

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : रूपनारायणपुर फाड़ी के हिंदुस्तान केबल्स इलाके में पिछले कुछ समय से पीएचई के पानी के पाइप चोरी होने की खबरें आ रही थीं। लेकिन यह पता नहीं चल पा रहा था कि ये पानी के पाइप कौन चुरा रहा है। मामले में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी एवं गुप्त सूत्रों की मदद से रूपनारायणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना आधार पर बीती रात हिंदुस्तान केबल्स इलाके में चोरों के एक समूह को पेयजलापूर्ति पाइप की चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस ने मामले में हलुद कनाली निवासी पिंटू किस्कू (27), बुद्धिनाथ किस्कू (30) एवं घोल केयारी निवासी विजय मरांडी (24) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मौके पर पाइप चोरी करने पहुँचे थे। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार आसनसोल जिला न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें मामले की जांच के लिये 4 दिनों के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।