New Update
/anm-hindi/media/media_files/iPgiDqynziGjfFmEIhQf.jpg)
Rupnarayanpur fadi police took out procession
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने रविवार काली पूजा के अवसर पर फाड़ी प्रांगण से रूपनारायणपुर बस स्टैंड तक बेंड बाजे के साथ भब्या सोभा यात्रा निकाली। सोभा यात्रा के माध्यम से अजय एंव दामोदर नदी के पवित्र जल को मिट्टी के कलश में पुजारी द्वारा माँ काली मंदिर में लाया गया। सोभा यात्रा की अगुवाई रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक द्वारा किया गया, जहाँ सभी पुलिस अधिकारी एंव सिविक वोलेंटियर ने कतार बाध्य हो कर सोभा यात्रा में हिस्सा लिया। बता दे काली पूजा के अवसर पर फाड़ी परिषर में 14 नवंबर को नर नारायण सेवा, 16 एंव 17 नवंबर को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया जायेगा। जहाँ पुलिस अधिकारियों समेत क्षेत्र एंव बाहरी कलाकार सिरकत करेंगे।