New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/12/25/jl3HK4nPlB1fj5vickVd.jpg)
Rupnarayanpur Fadi Police distributed blankets on Christmas Day
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य की पहल से क्रिसमस के दिन कालीपाथर चर्च में करीब 40 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। इसके अलावा रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी ने क्रिसमस के मौके पर रूपनारायणपुर क्षेत्र के प्रत्येक चर्च में केक और फूल के गुलदस्ते दिए। फाड़ी प्रभारी ने कहा कालीपाथर चर्च में लगभग 40 लोगों को कंबल दिए गए और क्रिसमस के दिन सभी चर्च में फूल और केक दिए गया है। आने वाले दिनों में भी पुलिस की ओर से इस तरह की और पहल की जाएगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)