/anm-hindi/media/media_files/2025/08/22/bijli-2208-2025-08-22-21-48-25.jpg)
Strict campaign launched against illegal electricity consumers
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : रूपनारायणपुर बिजली विभाग ने अवैध बिजली उपयोगकर्ताओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बीते गुरुवार डाबर गांव में तीन अवैध उपयोगकर्ताओं की कनेक्शन काट दिया। जानकारी के अनुसार डाबर गांव में खंभे से सीधे एक केबल से घर में कनेक्शन लेने वाले एक व्यक्ति का अवैध कनेक्शन काटा गया। एवं अन्य तीन घरों पर छापेमारी कर करीब 2 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, जनवरी से जुलाई तक बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिऐ चलाये गए अभियान में करीब 88 लाख 54 हजार 681 रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है। आरोपियों पर अवैध कनेक्शन लेना, मीटर बाईपास करना और महीनों तक बिल जमा न करने जैसे आरोप में जुर्माना व कानूनी कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिन पहले सालानपुर ब्लॉक के नामो मनोहारा इलाके के एक कारखाने में भी अवैध कनेक्शन पकड़ा गया, जिसे तत्काल काट शिकायत दर्ज कराया गया एवं जुर्माना लगाया गया। अभियान के तहत सबसे अधिक छापेमारी जेमहारी, लछमनपुर, बोरिरा, एथोड़ा, खुदिका, लालगंज, पिठाकियारी, रूपनगर, जोरबाड़ी, देन्दुआ, नकरजोरिया, सबनपुर, बनबिड्डी इलाको से जुर्माना वसूला है।
बिजली विभाग के अधिकारी बिप्लब मंडल ने कहा कि अवैध उपयोग पर अब किसी को रियायत नहीं मिलेगी और ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)