New Update
/anm-hindi/media/media_files/PMbjRKucIvOu9nXDgxLH.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चुनाव से पहले, केंद्रीय वाहिनी शांति बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह रूट मार्च कर रही है कि लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें। बुधवार को आसनसोल के कुल्टी थाने के चौरंगी चौकी की पुलिस और केंद्रीय बलों का रूट मार्च हुआ।
चौरंगी चौकी अंतर्गत सबानपुर, लछमनपुर, दामागोड़िया, देवीपुर समेत चौरंगी चौकी के विभिन्न इलाकों में रूट मार्च किया गया और इस दौरान आम लोगों से बातचीत भी की।