/anm-hindi/media/media_files/xooFSVLghYBjDpPAzSaj.jpg)
Robbery in broad daylight in Durgapur city center
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर सिटी सेंटर (Durgapur city center) के बीचोबीच दिनदहाड़े सरेआम लाखों रुपये की लूट (Loot) की घटना से सनसनी फैल गयी। घटना की खबर फैलाने में दुर्गापुर (Durgapur) थाने की Police व खुफिया विभाग सक्रिय है गए। आज सुबह करीब 11:20 बजे दुर्गापुर के मामरा बाजार नामक किराना दुकान का एक कर्मचारी दुर्गापुर सिटी सेंटर के एक निजी बैंक से लाखों रुपये निकाल कर सिटी सेंटर के डॉक्टर्स कॉलोनी से होते हुए वापसी के दौरान बाइक पर सवार दो हेलमेट पहने हुए व्यक्ति अचानक बैग छीन (Crime) कर फरार हो गए। घटना (Robbery) के बाद स्थानीय सिटी सेंटर चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है किराना स्टोर के कर्मचारी सूर्यकांत लोहार ने कहा। उसके बाद, दुर्गापुर पुलिस स्टेशन और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने पूरे शहर के केंद्र में तलाशी शुरू की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हालांकि इतना समय बीतने के बावजूद भी अभी तक दोषियों का पता नहीं चल पाया है। दिनदहाड़े सरेआम सिटी सेंटर में इस तरह की घटना होने से स्वाभाविक रूप से शहर (ADPC) की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है!
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)