New Update
/anm-hindi/media/media_files/PmjQDGXF1VrLENGG1T5i.jpg)
Robbery in a clothes shop
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर स्टेशन बाजार (Durgapur station market) के एक रेडीमेड कपड़े कि दुकान (readymade clothes shop) में बीती रात (Theft) चोरी हुई। शनिवार देर रात कुछ बदमाश छत में सेंध लगाकर अंदर घुस गए और चोरी को अंजाम दिया। दुकान मालिक कि माने तो बदमाशों ने दुकान का कैश काउंटर से सारा पैसा लूट कर भाग गए।
दुकान मालिक ने यह भी कहा कि सीसीटीवी है, लेकिन कपड़ा दुकान में आगजनी का खतरा होने के कारण रात में सीसीटीवी (CCTV) बंद कर दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि बदमाशों ने करीब चार लाख रुपये लूट लिये। घटना की सूचना पाकर कोकोवेन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है, इस चोरी की घटना से पूरे स्टेशन बाजार में हड़कंप मच गई है।