/anm-hindi/media/media_files/eGlHRRVaLQTeXPjFbSpG.jpg)
Road accident in Chanda More National Highway 19
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया थाना के श्रीपुर फाड़ी क्षेत्र चांदा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शनिवार सुबह आपस में कई गाड़ी टकरा गई और 2 दो आहत हो गई। इस घटना से चांदा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गई।
जानकरी के अनुसार चांदा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रेड सिग्नल होने के कारण 12 पहिया एक ट्रक खड़ी थी ठीक उसके पीछे एक छोटी गाड़ी आकर रुकी तभी तेज रफ्तार से एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण छोटी गाड़ी ट्रक के पीछे जाकर टक्कर मार दी। इस घटना के बाद कुछ देर सड़क पर अफरा तफरी मच गई। मौजूद ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने श्रीपुर फाड़ी सूचना देने के बाद तीनों गाड़ी को जब का फाड़ी ले गई।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के चालक ने बताया कि रेड सिग्नल होने के कारण मैं ट्रक के पीछे गाड़ी लेकर खड़ा था इस समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी जिससे मेरी सामने का हिस्सा पूरी क्षतिग्रस्त हो चुकी है में रानीगंज से अपने घर माजीआरा जा रहा था तब यह घटना घटी।