/anm-hindi/media/media_files/2025/02/06/gvkJHJHpKwwEv0J9HTXW.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : चरणपुर हाटतला के निवासियों ने ईसीएल के भानोड़ा वेस्ट ब्लॉक कोलियरी गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। चरणपुर हाटतला के निवासी पिछले 1 साल से ओसीपी में हो रही ब्लास्टिंग की वजह से परेशान है। इनका कहना है कि ब्लास्टिंग की वजह से पत्थर छिटक के आते हैं, गंदगी होती है, इसी के खिलाफ आज यह विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर यहां विश्वजीत बावरी, कैलाश बावरी, हर धन बावरी, बबलू बावरी, सहित तमाम स्थानीय निवासी मौजूद थे। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने यह तय किया कि जब तक प्रबंधन की तरफ से उन्हें पुनर्वास नहीं दिया जाता तब तक ओसीपी में कोई कामकाज नहीं करने दिया जाएगा। उनका कहना है कि ब्लास्टिंग होगी और उनके घरों में पत्थर जाकर गिरेंगे उनके जान माल का नुकसान होगा उनको गंदगी झेलनी पड़ेगी यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने साफ कहा कि आने वाले समय में वह व्यापक तौर पर आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ी तो ओसीपी में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)