/anm-hindi/media/media_files/2024/12/07/HVMvaQ5cAlcKYkcwVegY.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : अंडाल थाना अंतर्गत काजोरा ग्राम पंचायत के निवासियों को लंबे समय से चल रहे जल संकट से राहत मिलने वाली है। मदनपुर ग्राम पंचायत के चक्रमबाती इलाके में 'जलस्वप्न' परियोजना के तहत घर-घर जल सेवा के लिए जल स्रोत परियोजना का काम पहले ही पूरा हो चुका है। शनिवार को पश्चिम बर्दवान जिले के जिलाधिकारी एस पोन्नबलम ने लोक स्वास्थ्य व तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजना का दौरा किया। ईसीएल की परित्यक्त कोयला खदान में संग्रहित पानी से यह सेवा प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जल परियोजना काजोरा ओसीपी परियोजना के तहत की गई है। उस जलाशय से पानी को शुद्ध करने के बाद काजोरा इलाके के लगभग 9,000 परिवारों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। काजोरा ग्राम पंचायत में 6,000 परिवारों और हरीशपुर इलाके में 2,000 परिवारों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। यहां परियोजना का काम पूरा हो चुका है। 15 जनवरी तक घर-घर जल सेवा शुरू कर दी जाएगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)