/anm-hindi/media/media_files/vSza12tswHQUBpshCvbM.jpg)
Rath Yatra 2023 in raniganj
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सनातन काल से जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) हिंदू धर्म ( Hinduism) में काफी महत्व रखता है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के रानीगंज (Raniganj) में में रथ यात्रा का एक अलग महत्व है। मंगलवार को पूरे रीति-रिवाज के रानीगंज सियरसोल में रथ यात्रा निकली गयी, जिसमे हज़ारो की संख्या में भक्त शामिल हुए और अपनों के लिए दुआ माँगा। सियरसोल राज परिवार का यह रथ धातु से बना हुआ है और इस वर्ष इस धातु से बने रथ 100 साल पुरे कर रहा है। सियारसोल राजबारी रथ यात्रा आसनसोल दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र की सबसे पुरानी रथ यात्रा में से एक है। कांसे से बने इस रथ में रामायण और महाभारत के चरित्र अंकित हैं। रथ यात्रा उत्सव रथ यात्रा और उल्टा रथ सहित 9 या 10 दिनों का उत्सव होता है। ऐतिहासिक रथ पूजा को देखते हुए यहां सात दिनों का रथ मेला लगता है। राज परिवार से सदस्यों ने रथ यात्रा का सफल पूर्वक और शांति से आयोजित करने के लिए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद जताया, जिहोने इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)