/anm-hindi/media/media_files/FJOMh30ABCtbZxgakTmJ.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: त्योहारों के मौसम में आम जनता इस बात को लेकर डरी हुई रहती है कि इस मौसम में उनके घरों, दुकानों और गोदामों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन अगर मुस्तैद रहे तो न सिर्फ चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने में सफलता मिलती है बल्कि अगर कहीं कोई चोरी होती भी है तो वह सामान भी बरामद होता है और अपराधी भी सलाखों के पीछे होते हैं। रानीगंज थाना की तरफ से थाना प्रभारी विकास दत्ता के नेतृत्व में इसी सफलता को अंजाम दिया गया। आज रानीगंज थाना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके जरिए पिछले कुछ समय से रानीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हुई चोरी की घटनाओं में जिन लोगों की चीजें चोरी हुई थी उन चीजों को बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाया गया। इनमें स्कूटी, साइकिल, मोटरसाइकिल, एक चनाचूर फैक्ट्री की कुछ मशीने यहां तक की कुछ लोगों के घरों के खिड़की दरवाजे भी थे। एक दिन पहले ही गिरजा पाड़ा में एक मंदिर में अपराधियों ने चोरी की एक घटना को अंजाम दिया था उस घटना में भी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर न सिर्फ अपराधियों को धर दबोचा बल्कि चोरी हुआ सामान भी मंदिर कमेटी के प्रतिनिधि को वापस कर दिया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)