डाबर मोड़ में राखी बंधन उत्सव का आयोजन

डाबर मोड़ बस स्टैंड के समीप राखी बंधन उत्सव का आयोजन किया गया। राखी बंधन के अवसर पर भाई-बहनों के बीच राखी बांध कर, मुंह मीठा कराकर सौहार्द का संदेश दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Rakhi Bandhan festival 2025

Rakhi Bandhan festival 2025

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड युवा कल्याण विभाग की पहल पर प्रखंड पंचायत समिति के सहयोग से शनिवार डाबर मोड़ बस स्टैंड के समीप राखी बंधन उत्सव का आयोजन किया गया। राखी बंधन के अवसर पर भाई-बहनों के बीच राखी बांध कर, मुंह मीठा कराकर सौहार्द का संदेश दिया। मौके पर सालानपुर प्रखंड बीडीओ देबांजन बिस्वास, संयुक्त  बीडीओ कबी सौरव, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाश पति मंडल, समाजसेवी भोला सिंह, अनुपम रॉय, अर्धेंदु मुखर्जी, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान अपर्णा दास, उपप्रधान संतोष चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।