Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/F7jL60YHiDQKw0cCoPoS.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: 18 घंटे की बारिश से आसनसोल नगर निगम की तैयारियों का पोल खोल दिया है। हाई ड्रेन की सही से सफाई नहीं होने के कारण कुल्टी रेल पार के हज़ारो घरो में पानी घुस गया है और लोगो के परेशानी का सबब बन गया है।
तंग गलियां हो या फिर कुल्टी केंदुआ मुख्य सदक्ल सब जलमग्न हो गया है। कुछ इलाको में तो घुटने तक पानी भर गया है और लोगो को खुद अपनी मदद करनी पड़ रही। एक ओर जहाँ नगर निगम के अधिकारी इस मुश्किल की घड़ी में नदारद दिखे वही आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 65 के पार्षद खुद अपने वार्ड में घूम घूम कर मोर्चा सँभालते हुए एएनएम न्यूज़ के कैमरे में क़ैद हुए।