बराकर और नियामतपुर सब्जी मंडियों में छापेमारी (Video)

कुल्टी के बराकर और नियामतपुर सब्जी मंडियों में टास्क फोर्स ने छापेमारी की। मंगलवार को पश्चिम बर्धमान टास्क फोर्स के सदस्यों ने सबसे पहले बराकर सब्जी मंडी का निरीक्षण किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
vegetable market

Raids in vegetable markets

रिया, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी के बराकर और नियामतपुर सब्जी मंडियों में टास्क फोर्स ने छापेमारी की।

मंगलवार को पश्चिम बर्धमान टास्क फोर्स के सदस्यों ने सबसे पहले बराकर सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने नियामतपुर सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद टास्क फोर्स के अधिकारी दिलीप मंडल ने बताया कि कुछ सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी ज़रूर हुई है, लेकिन पिछले साल की तुलना में अब कीमतें काफी हद तक नियंत्रण में हैं। साथ ही, विक्रेताओं और खरीदारों को जागरूक भी किया गया है।