कुल्टी में अवैध खनन पर छापेमारी

सीआईएसएफ और चौरंगी चौकी पुलिस की मदद से बीसीसीएल अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इन गड्ढों को भर दिया। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Raid on illegal mining in Damagoria coal mine

Raid on illegal mining in Damagoria coal mine

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी के दामागोरिया कोयला खदान में अवैध खनन के प्रयास को बीसीसीएल अधिकारियों ने विफल कर दिया। बीसीसीएल की दामागोरिया कोयला खदान परिसर में सात अवैध गड्ढों को भर दिया गया। शुक्रवार को सीआईएसएफ और चौरंगी चौकी पुलिस की मदद से बीसीसीएल अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इन गड्ढों को भर दिया। 

दामागोरिया परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि दामागोरिया कोयला खदान के आसपास अवैध उत्खनन करने की कोशिश की जा रही थी। खबर मिलने के बाद उन्हें भर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध उत्खनन को रोकने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। पिछले साल नवंबर से अब तक करीब 32 अवैध उत्खनन को भर दिया गया है। साथ ही छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में अवैध कोयला भी जब्त किया गया है। आगे भी यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी!