पूजा कमेटी ने गरीबों में बांटी 100 कंबल

सालानपुर प्रखंड के जेमहारी गेट दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी ने काली पूजा के शुभ अवसर पर बुधबार क्षेत्र के 100 गरीब और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। कार्यक्रम जेमारी गेट पूजा पंडाल में आयोजित किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Blankets Distributed

Blankets Distributed

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के जेमहारी गेट दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी ने काली पूजा के शुभ अवसर पर बुधबार क्षेत्र के 100 गरीब और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। कार्यक्रम जेमारी गेट पूजा पंडाल में आयोजित किया गया। मौके पर बाराबनी के तृणमूल नेता मुकुल उपाध्यक्ष, भोला सिंह समेत अन्य विशेष रूप से उपस्थित थे। 

मुकुल उपाध्याय ने कमेटी के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि त्योहारों के समय ऐसे सामाजिक कार्य समाज को एक नई दिशा देते हैं।