पीने के पानी की किल्लत, लंबे समय से गंदा पानी! अब भगवान ही जनता का मालिक

प्रदर्शन के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही जामुड़िया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करती रही।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Protest was done by blocking the road demanding pure water

Protest was done by blocking the road demanding pure water

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पिने के पानी की किल्लत से परेशान गांव के महिलाओं ने बृहस्पतिवार सुबह आसनसोल नगर निगम के 4 नंबर वार्ड स्थित बायपास रोड 6 नंबर मुस्लिम मोहल्ला बाटा मोड़ थाना मोड काली मंदिर एक नंबर वार्ड अंतर्गत रेल लाइन के पास और ग्वाला पाड़ा सड़क जाम कर  विरोध प्रदर्शन किया। सुबह करीब 9 बजे शुरू हुए इस प्रदर्शन के कारण जामुड़िया थाना मोड़ से बायपास रोड जाने वाली सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गई। प्रदर्शन के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही जामुड़िया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करती रही।

स्थानीय महिलाओं का कहना है कि वे लंबे समय से गंदे पानी पिने के लिए मजबूर हैं, इसकी शिकायत जामुड़िया बोरो 1 चेयरमैन सह स्थानीय पार्षद शेख शानदार को दिया गया लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है। इनका कहना है कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह स्वच्छ पानी खरीद कर पिए। लेकिन गंदे पानी पीने की वजह से इनके घर के सदस्यों को विभिन्न प्रकार की बीमारी हो रही है। इन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने प्रशासन से स्वच्छ पानी आपूर्ति की गुहार लगाई हो, लेकिन उनकी बात सुनी नहीं जा रही है। इसी वजह से आज इस प्रचंड गर्मी में रोड जाम करने पर विवश है।

वही इस मुद्दे पर जब हमने जामुड़िया बोरो 1 चेयरमैन सह स्थानीय पार्षद शेख शानदार से बात की तो उन्होंने कहा की अजय नदी स्थित दरबोडांगा प्रोजेक्ट में पानी में टीडीएस में कुछ गड़बड़ी होने के कारण पानी प्रदूषित हुई है। इसको ठीक करने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड माइंस बोर्ड ऑफ़ हेल्थ के अधिकारियों को लेकर वाटर प्रोजेक्ट का दौरा किया था वहां पर उन्होंने पाया कि पानी में गंदगी है। इसके लिए उन्होंने कहा कि कुछ खदानों का गंदा पानी अजय नदी में मिल रहा है, जिस वजह से यह समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है उम्मीद है कि अगले 7 से 10 दिनों के अंदर यह वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट अपना काम शुरू कर देगा, तब यह समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ यहां के खदानों की वजह से अजय नदी का पानी दूषित हो रहा है ऐसा नहीं है बीरभूम से भी अजय नदी में गंदगी आ रही है, जिस वजह से यहां का पानी गंदा हो रहा है। शेख शानदार में आश्वासन दिया कि अगले करीब 10 दिनों के अंदर इस समस्या का स्थाई समाधान निकाल लिया जाएगा।    

इस घटना को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने आक्रामक तेवर अपना लिए हैं, इस बारे में भाजपा नेता निरंजन सिंह ने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि टीएमसी द्वारा परिचरित नगर निगम स्थानीय लोगों को स्वच्छ पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जब भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में यहां के भाजपा कार्यकर्ता दरबार डांगा वाटर प्रोजेक्ट का जायजा लेने गए थे तो वहां के बालू माफिया द्वारा जितेंद्र तिवारी सहित सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था। दरअसल यह समस्या बालू माफियाओं द्वारा अजय नदी की तलहटी से अवैध बालू उत्खनन की वजह से हो रहा है क्योंकि इससे पानी का बहाव रुक जा रहा है और अगर नदी में कोई गंदगी मिल भी रही है तो वह जा नहीं पा रही है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि शुद्ध पानी देने के लिए नगर निगम से लेकर पीएचई विफल है इसके कारण लोग आज सड़क में उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब भगवान ही जनता का मालिक है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पानी के लिए आम जनता त्रस्त है जबकि टीएमसी के नेता मस्त है।