Raniganj TMC : जादवपुर कांड पर रानीगंज में विरोध रैली

प्रेम बनर्जी ने कहा वामपंथी छात्र संगठन ने वहां पर आतंक का माहौल पैदा करके रखा है और इस वजह से स्वप्नदीप कुंडू को अपना जीवन समाप्त करने पर मजबूर होना पड़ा। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
raniganj biradh relly 2008

Protest rally in Raniganj

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जादवपुर (Jadavpur University) के छात्र स्वप्नदीप कुंडू के मौत के विरोध में आज रानीगंज (Raniganj) ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस (TMC) छात्र परिषद की तरफ से तरबंगला मोर से नेताजी मूर्ति तक एक विरोध रैली (protest rally) निकाली गई। रानीगंज ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव तथा पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी के नेतृत्व में यह विरोध रैली निकाली गई। इस विरोध रैली में इनके अलावा रानीगंज ब्लॉक टीएमपी अध्यक्ष प्रेम बनर्जी, रेहान साकिब सहित बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर प्रेम बनर्जी ने कहा कि जिस तरह से स्वप्न देव कुंडू की मौत हुई, वह दुर्भाग्य जनक है। इसके लिए उन्होंने वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि वामपंथी छात्र संगठन ने वहां पर आतंक का माहौल पैदा करके रखा है और इस वजह से स्वप्नदीप कुंडू को अपना जीवन समाप्त करने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने ऐसे आज सामाजिक तत्वों को ज्यादा पर छोड़ने की बात कही और कहा कि जब तक स्वप्न दीप कुंडु को इंसाफ नहीं मिलेगा उनका आंदोलन चलता रहेगा।