/anm-hindi/media/media_files/2025/04/20/WCkCsrywhyTuaWUbe3qx.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: मुर्शिदाबाद की घटना के खिलाफ निंघा सनातनी एकता मंच की ओर से जामुड़िया वोरो 1 अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के निंघा ओल्ड टैक्सी स्टैंड पर विरोध सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सनातनी एकता मंच के सदस्य दीनबंधु राय ने कहा कि वक्फ एक्ट के खिलाफ बंगाल के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए, लेकिन जिस तरह से बंगाल के कुछ शहरों में हिंसक घटनाएं हुईं, उससे साफ पता चलता है कि उनमें से ज्यादातर ने इस एक्ट को पढ़ा ही नहीं है, इसीलिए उन्होंने ऐसा किया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिंदुओं के घर जलाए गए, उनकी दुकानें लूटी गईं, उन्हें विस्थापित किया गया, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, इस कानून का विरोध करने का कोई मतलब नहीं है, यह किसी और इरादे से किया गया है और इसका पुरजोर विरोध होना चाहिए। भारत के संविधान और भारत के कानून को सभी को समझना होगा, तभी भारत की एकता कायम रहेगी।
इस अवसर पर डॉ. प्रमोद पाठक, असीम पासवान, दीनबंधु राय, धर्मेंद्र सिंह, शिवपाल यादव, रूबी सिंह, पिंटू वर्मा, अमित नूनिया, सुबोध बाउरी मंगल हासदा, कुश चटर्जी, सिंधु बाउरी आदि मौजूद थे।