जुलूस में करीब एक हजार अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हुए। संगठन के बैनर के साथ ही आज जुलूस में कई लोग राष्ट्रीय ध्वज लिए नजर आए। पांडवेश्वर थाने से गुजरते हुए जुलूस पांडवेश्वर रेलवे स्टेशन के पास समाप्त हुआ। वहां विरोध सभा हुई।
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : हाल ही में संसद के दोनों सदनों में संशोधित वक्फ विधेयक पारित हुआ। राष्ट्रपति ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए। नतीजतन, अब यह कानून बन गया है। विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदाय के लोग और विभिन्न संगठन शुरू से ही इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं। संशोधित वक्फ अधिनियम को निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
इसी मांग को लेकर जमीयत उलेमा ने बुधवार को पांडवेश्वर में जुलूस व विरोध सभा की। विरोध जुलूस आज सुबह बैद्यनाथपुर पंचायत के महाल फुटबॉल मैदान से शुरू हुआ। जुलूस में करीब एक हजार अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हुए। संगठन के बैनर के साथ ही आज जुलूस में कई लोग राष्ट्रीय ध्वज लिए नजर आए।
पांडवेश्वर थाने से गुजरते हुए जुलूस पांडवेश्वर रेलवे स्टेशन के पास समाप्त हुआ। वहां विरोध सभा हुई। सभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया। शेख मोनिर मंडल, मोहम्मद नौशाद आलम ने कहा कि इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर वे आज का विरोध जुलूस व सभा कर रहे हैं।