/anm-hindi/media/media_files/GezedVxfCW81ScM0Vfjh.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : मानिकचक इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा गोली चलाई जाने की घटना के विरोध में आज वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु की तरफ से कुनस्तोरिया एरिया के नॉर्थ सियारसोल और बांसड़ा कोलियरी में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बारे में संगठन के एरिया सेक्रेटरी कलीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि नियमित बिजली आपूर्ति मांग पर मालदा के मानिकचक इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जिस तरह से पुलिस द्वारा गोली चलाई गई उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि पुलिस के इस कार्य की वजह से चार लोग घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग बिजली के नियमित आपूर्ति मांग पर प्रदर्शन कर रहे थे, उनके साथ पहले पुलिस की झड़प हुई उसके बाद पुलिस द्वारा उन पर गोली चला दी गई। इतना ही नहीं आम लोगों पर भी गोली चलाई गई। आम लोग इसमें घायल हुए लेकिन उन्हीं के खिलाफ प्रशासन द्वारा गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि यह कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसी के खिलाफ आज सीटू की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कला बैज पहनकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)