/anm-hindi/media/media_files/76MgBRRC8uL2zbp4X1et.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल में हिंदू जागरण मंच की ओर से बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार के खिलाफ एक विशाल रैली का आयोजन कर अपना विरोध जताया गया।
हिंदू जागरण मंच की माने तो बांग्लादेश के जिहादी कट्टर पंथीयों ने बांग्लादेश के हिन्दुओं का नरसंहार किया और लगभग पाँच सौ से ऊपर हिन्दुओं को मौत के घाट उतार दिया। उनके घरों में लूटपाट कर हिंदू महिलाओं के आबरू के साथ खिलवाड़ किया है।
बांगलादेश में रह रहे हिंदू भारत और बांगलदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों तक पहुँच गए हैं और भारत में प्रवेश करने के लिये बीएसएफ जवानो व अधिकारीयों से गुहार लगा रहे हैं। इस रैली में हिंदू जागरण मंच के आसनसोल सह संयोजक अमित सरकार के अलावा भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, प्रदीप सिंह, देवतानु मुख़र्जी, इंद्रनिल घोष, आशा शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे।