Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/CojUfOgxPhvx1AVFsz95.jpg)
Demand for government job
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : नौकरी की मांग को लेकर आदिवासियों ने शव रखकर डीवीसी सब स्टेशन के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही कल्याणेश्वरी मंदिर और देंदुआ जाने के रोड जाम कर दिया। कल से ही आन्दोलन जारी है, करीब 20 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आन्दोलनकारियोंका कहना है कि कल की घटना के विरोध में आज सरकारी नौकरी नहीं मिलने तक आंदोलन नहीं रुकेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)