अस्थायी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, हो सकती है बिजली सेवा बाधित! (Video)

कर्मचारियों का आरोप है कि वे बीते कई सालों से यहां काम कर रहे हैं, लेकिन नई ठेका कंपनी उन्हें कहीं और भेजने की योजना बना रही है। कर्मचारियों ने कहा कि वे रूपनारायणपुर में ही काम करना चाहते हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Temporary workers protest

Temporary workers protest

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर विद्युत विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह कार्य ठप कर नये ठेका कंपनी में पुनः इलाके में ही कार्य करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वही प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों से मामले में बातचीत के बाद सोमवार मामले में बैठक होने की बात पर प्रदर्शन समाप्त कर लिया गया।

प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि विद्युत रखरखाव एवं मरम्मत के लिये नये ठेका कंपनी को टेंडर मिला है, जो स्वयं कर्मचारियों को ले रहे है और बीते कई सालों से काम कर रहे कर्मियों को कहीं बाहर भेजने की योजना बना रही है। इसलिए वे इलाके में कार्य एवं नयी ठेका कंपनी में ही पहले जैसा कार्य करने की मांग पर प्रदर्शन किया। कर्मियों ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कई इलाकों में बिजली सेवा भी बाधित रही। वही बिधुत विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक कहीं भी सेवा बाधित नहीं हुई है। कर्मचारियों की मांगों के बिषय में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि इस संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।